हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के नेरवा में बीती रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को नेरवा में प्राथमिक उपचार के बाद IGMC रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा नेरवा के शामटा-टिकरी सड़क मार्ग पर पीपलाह के पास पेश आया। HP-08-C-0346 नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में चार लोग सवार थे और रात करीब एक बजे इनकी गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इनमें एक व्यक्ति स्थानीय और तीन बिहार के रहने वाले हैं। IGMC में चल रहा घायलों का उपचार बिहार के तीनों युवक नेरवा में स्थानीय व्यक्ति के पास काम कर रहे थे और देर रात काम से घर लौटते वक्त हादसा हो गया। मृतकों की पहचान प्रताप हंसटा उम्र 38 साल पुत्र रतिराम गांव बासरा नेरवा के तौर पर हुई है, जबकि एक अन्य मृतक व्यक्ति बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं 2 अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिनका IGMC शिमला में उपचार चल रहा है। नेरवा में करवाया जा रहा पोस्टमॉर्टम नेरवा पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में ले लिए है। आज नेरवा अस्पताल में पोर्स्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोर्स्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

Spread the love

By