कुल्लू जिले के थाना पतलीकुहल के अन्तर्गत देर रात नग्गर-नशाला सड़क किनारे लगे पैराफिट से बाइक टकराने के कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे दूसरे व्यक्ति को हल्की चोट आई हैं। घायल बिहार निवासी दिलखुश कुमार पुत्र वीरेंद्र यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि के वे करीब रात 9 बजे नशाला से नग्गर की तरफ आ रहे थे। तभी इला होटल के पास बाइक चला रहे पंकज कुमार पुत्र उतीम लाल गांव थाडी पसतपार बिहार बाइक से अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे पैराफिट से टकराने के कारण हादसा हुआ। जिसमें पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पतलीकूहल थाने के प्रभारी रजत शर्मा ने घटना को लेकर बताया की शव को कुल्लू में स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। दूसरे व्यक्ति को हल्की चोट आई हैं। जिसका प्राथमिक उपचार किया गया है। फिलहाल पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।