हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस की सख्ती के बाद भी नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे है। शनिवार को शिमला पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 16 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम को शिमला कार्ड रोड पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस टीम को अप्सरा होटल के समीप एक गाड़ी खड़ी दिखी। जिसके अंदर हल्की रोशनी चमक रही थी। जिसके कारण पुलिस टीम गाड़ी में कोई संदिग्ध गतिविधि होने का संदेह हुआ। कार सवार 2 युवक गिरफ्तार संदेह होने पर पुलिस ने कार का शीशा खटखटाया और अंदर सवार बैठे लोगों को दरवाजा खोलने को कहा। पुलिस को देखने के बाद कार सवार पहले दरवाजा खोलने से हिचकिचा रहे थे। परंतु पुलिस के थोड़ा सख्ती से बोलने के बाद उसने दरवाजा खोला पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो शक पुख्ता हुआ। उनकी तलाशी ली तो उनसे 6.25 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहचान कमल कुमार उम्र पुत्र शीश राम निवासी लोवर फागली शिमला और मुकेश शर्मा पुत्र दयानंद शर्मा शिमला के रूप में हुई है। 2 बाइक सवार को पकड़ा वहीं दूसरे मामले में पुलिस के स्पेशल सेल ने मानसिक हॉस्पिटल के समीप नाकेबंदी के दौरान पंजाब नंबर की बाइक को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान पुलिस ने बाइक सवार से 9.910 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि बाइक पर 2 लोग सवार थे। जिनकी पहचान हरप्रीत सिंह उम्र 24 साल पुत्र जवारजंग सिंह और रणजीत सिंह उम्र 28 साल पुत्र काला सिंह निवासी फाजिल्का पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस की दोनों टीम ने 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Spread the love

By