हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के राय मैहतपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मोटरसाइकिल ट्रेन से टकरा गई। जिससे उसके परखचे उड़ गए। दरअसल बाइक सवार जहां से रेलवे लाइन को क्रॉस कर रहा था, वहां पर कोई रेलवे फाटक नहीं है। लाइन पार करते समय ही अचानक ट्रेन आ गई, जिससे युवक घबरा कर बाइक पटरी पर ही छोड़ कर भाग गया। ट्रेन की चपेट में आने से बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं बाइक चालक मौके से फरार हो गया। बाइक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
स्थानीय रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेल ट्रैक पर मोटर साइकिल कैसे आई? पुलिस उसका पता लगा रही है। पुलिस ने मोटर साइकिल का नंबर भी ट्रेस कर लिया है और उसके चालक की धर पकड़ के लिए तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को दौलतपुर चौक से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन साबरमती बीजी के लिए जा रही थी। इस दौरान राय मैहतपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मोटर साइकिल चलती ट्रेन से जा टकराई। ट्रेन से टकराकर उक्त मोटर साइकिल के परखचे उड़ गए और उसके पार्ट्स टूटकर रेल ट्रैक के आसपास बिखर गए। सूचना मिलने पर स्थानीय रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रेलवे ट्रैक से आने जाने के लिए बिना फाटक के रास्ता बनाया गया था। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाइक चालक कौन है और कहां का रहने वाला है। पुलिस उसका पता लगा रही है।