शिमला के संजौली से शुरू हुआ मस्जिद विवाद अब नालागढ़ पहुंच चुका है। नालागढ़ में हिंदू व मुसलिम समुदाय के कुछ लोगों के बीच विवाद पनप गया है। मस्जिद विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बयानबाजी चल रही है, जिसे लेकर मुसलिम समुदाय के एक युवक के ने सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट की। जिसके बाद 8-9 गाड़ियों में कुछ अज्ञात युवक मुसलिम युवक के पक्ष में नालागढ़ पहुंचे, मगर वहां तैनात पुलिस की वजह से मौके से फरार हो गए। मामले के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। उन्होंने एकजुट होकर आरोपी युवक के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई की मांग की भी की। हिंदू संगठनों के युवक भारी संख्या में एकत्रित होकर नालागढ़ ओल्ड बस स्टैंड से नालागढ़ पुलिस स्टेशन पहुंचे और धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। इस विवाद के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। हर परिस्थिति से निपटने के लिए जिला बद्दी पुलिस ने नालागढ़ थाना में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। फिलहाल जिला बद्दी पुलिस अधीक्षक (एसपी) इल्मा अफरोज भी पुलिस थाना नालागढ़ में पहुंच चुकी है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है, आगे नियामानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी से नालागढ़ आने वाले वो युवक कौन थे? उनका नालागढ़ आने का मकसद क्या था और वो कहां से आए थे?

Spread the love

By