हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भूस्खलन के चलते मनाली-लेह मार्ग 8 घंटे तक बंद रहा। बुधवार को 12 बजे के बाद एक तरफा वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। हांलाकि अभी भी पहाड़ी से चट्टानें गिरने का खतरा बना हुआ है। बीआरओ ने की सावधानी बरतने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक धुंधी पुल से लगभग 2 किमी आगे मनाली-लेह एनएच बुधवार सुबह करीब 4 बजे भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। अटल टनल के साउथ पोर्टल पर तैनात पुलिस कर्मियों ने एनएच बंद होने की सूचना पुलिस थाना मनाली को दे दी। पुलिस पुलिस उपाधीक्षक केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनाली पुलिस की एक टीम घटना स्थल पर भेज दी थी। लाहुल पुलिस से संपर्क करके लाहुल-मनाली से आने जाने वाले वाहनों को रोहतांग होते हुए डायवर्ट कर दिया गया था। भूस्खलन की सूचना मिलते ही बीआरओ ने त्वरित करवाई करते हुए मार्ग बहाली का कार्य शुरू कर दिया। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि बुधवार को 12 बजे मार्ग एक तरफा वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। अचानक हुए भूस्खलन के कारण बड़ी बड़ी चट्टाने व विशाल पेड़ भी सड़क पर आ गए हैं। वहीं बिजली की लाइन को भी क्षति पहुंची है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े राजीव कारवा ने बताया कि मनाली व लाहौल में अक्टूबर माह में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिस कारण काफी पर्यटक अटल टनल के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं। मगर आज कुछ घंटे उन्हे इंतजार करना पड़ा।

Spread the love

By