पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद निषाद कुमार को सम्मानित करने का सिलसिला लगातार चल रहा है। इसी के तहत शनिवार को रिलायंस फाउंडेशन ने मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में आयोजित एक कार्यक्रम में निषाद कुमार को सम्मानित किया। निषाद कुमार ने 2024 में आयोजित पेरिस पैरालंपिक में हाई जंप टी47 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है।
निषाद कुमार की उम्र 25 साल है, वह ऊना जिले की अंब तहसील के ग्राम पंचायत अंदौरा के बदाऊं गांव के निवासी हैं। रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्षता नीता अंबानी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। पैरालंपिक में सिल्वर मेडल विजेता निषाद कुमार ने बताया कि वह अंबानी परिवार की सादगी को देखकर उनके कायल हो गए। निषाद ने बताया कि पूरे परिवार की सादगी देखते ही बनती है। एंटीला में घुसने के बाद उन्हें एहसास तक नहीं हुआ कि वह दुनिया के के इतने बड़े अमीर घराने के घर में हैं। उन्होंने बताया कि फेडरेशन ने उन्हें चंडीगढ़ से मुंबई तक आने बाद जाने का टिकट उपलब्ध कराया था और इस समारोह में शामिल होने के लिए एक विशेष निमंत्रण भी भेजा हुआ था। निषाद ने बताया कि इस समारोह के दौरान कई फिल्मी हस्तियां भी कार्यक्रम में पहुंची थी। अंबानी परिवार के सभी सदस्यों ने उनसे बातचीत की। उनके पेरिस के साथ-साथ जीवन की संघर्ष गाथा व अनुभव के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी, रणवीर सिंह व कार्तिक आर्यन ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। निषाद ने कहा कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह मुकेश अंबानी व उनके परिवार से कभी मिलेगा या फिर उनसे इस तरह रूबरू होने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा पल है और वह इसे हमेशा अपनी सुनहरी यादों में संजोकर रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद मिल रहे सम्मान से बहुत उत्साहित है और उनके मन में अब देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने की इच्छा और भी प्रबल हो रही है और वह उसी के लिए दिन रात मेहनत करेंगे।

Spread the love

By