सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि बुजुर्ग भालू से भिड़ गया, उसने हिम्मत दिखाते हुए भालू पर दराट से पलटवार कर भगा दिया। ग्रामीणों ने बुजुर्ग को गंभीर हालत में सीएचसी नौहराधार में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजगढ़ रेफर किया गया। घायल की पहचान कनिया राम निवासी घंडूरी गांव के तौर पर हुई है। जंगल से चारा लेने गया था बुजुर्ग जानकारी के अनुसार मंगलवार को कनिया राम घंडूरी गांव के साथ लगते जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गया था। जैसे ही वह चारा लेकर जंगल से निकलने लगा, तो अचानक ही पीछे से भालू ने हमला कर दिया। भालू ने उनके मुंह पर वार किया। जिससे वह घायल हो गया। मुंह पर आई गंभीर चोटें घायल होने के बावजूद भी कनिया राम ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए भालू पर दराट से पलटवार कर दिया। जिसके बाद भालू मौके से भाग गया। इस घटना में कनिया राम की जान तो बच गई, लेकिन उनके मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में ही बुजुर्ग मुश्किल से सड़क तक पहुंचा। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल को 108 एम्बुलेंस से तुरंत नौहराधार अस्पताल पहुंचाया।

Spread the love

By