हिमाचल प्रदेश के मंडी में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने बताया कि मंडी जिला के पराशर क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन और भू-धंसाव की समस्या का समाधान सुझाने के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की एक टीम 1 और 2 अक्टूबर को क्षेत्र का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा क्षेत्र का गहन सर्वेक्षण किया जाएगा और भूस्खलन तथा भू-धंसाव की स्थिति का मूल्यांकन कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस आपदा से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाई जा सके। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है और क्षेत्रवासियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसआई की रिपोर्ट के आधार पर दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। बता दें कि पराशर के पास पहले से ही काफी ज्यादा मात्रा में भूस्खलन हो रहा है और यह भूस्खलन यहां पर बार-बार बादलों के आपस में टकराने की वजह से होने वाली भारी बारिश के चलते हो रहा है। वैज्ञानिकों ने भी इस बात को लेकर अलर्ट जारी किया है कि यहां पर भूस्खलन को रोक पाना संभव नहीं है, क्योंकि यहां मौसम की परिस्थिति ही कुछ ऐसी है, जिसको लेकर अब भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का दल पराशर क्षेत्र का दौरा करेगा और यहां हो रहे भूस्खलन व भू-धंसाव का पता लगाएगा।

Spread the love

By