हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को नई दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के राजनीति और प्रदेश में चल रहे तनाव की वास्तविक स्थिति से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करवाया। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। प्रदेश में पार्टी, सरकार के कार्यक्रमों और राज्य में चल रहे महत्वपूर्ण मुद्दों से उनको अवगत करवाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को आश्वस्त किया है कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस पार्टी के मूल सिद्धांतों पर काम करेगी और कांग्रेस पार्टी प्रदेश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रदेश में पार्टी की गतिविधियों की जानकारी दी है और प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मसलों से भी अवगत करवाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती व राज्य का विकास उनकी प्राथमिकता है और इसे वह मजबूती से कर रहे है। मंत्री के बयान पर हो गया था बवाल
विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में प्रदेश में यूपी की तरह स्ट्रीट वेंडर्स को दुकान के बाहर फोटो सहित पहचान व वेरिफिकेशन की बात की थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसको लेकर खूब बवाल हो गया है। जिस पर कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला को सफाई देनी पड़ गयी थी और कांग्रेस संगठन महासचिव ने भी देश के सभी नेताओं और मंत्रियों को पार्टी लाइन के बाहर बयान बाजी करने की फटकार लगाई थी। जिसके बाद शनिवार को ही मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कंट्रोवर्सी का ठीकरा मीडिया के सिर पर फोड़ दिया था।

Spread the love

By