हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के हीरानगर में एक शराब के ठेके में कागजों के साथ हेरफेर करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ठेके के सेल्समैन ने कागज में गड़बड़ी करके शराब के काम में लाखों रुपयों का गबन किया है। जिसके बाद ठेके के मालिक ने पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ठेकेदार ने पुलिस को दी शिकायत पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को राजधानी शिमला के थाना बालूगंज में शिमला के हीरानगर में शराब के ठेके में कागजों के साथ छेड़छाड़ करके लाखों रुपए के गबन का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि शराब के ठेकेदार सरबजीत सिंह मेहता ने पुलिस को शिकायत दी है कि शिमला के हीरानगर में उसके ठेके में काम करने वाले सेल्समैन ने ठेके के कागजों में गड़बड़ी करके 6 लाख रुपए का गबन किया है। 5 सालों से साथ काम करता है सेल्समैन शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राजेश मेहता शिमला के ननखड़ी का रहने वाला है। बीते चार-पांच सालों से उसके ठेके में सेल्समैन का काम करता है। उसने कागजों के साथ छेड़छाड़ करके लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया है। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि ठेकेदार की शिकायत पर थाना बालूगंज में भारतीय न्याय सहिंता की धारा 316 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Spread the love

By