हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री आज जम्मू कश्मीर पहुंच जाएंगे। कांग्रेस हाईकमान ने अग्निहोत्री को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है। मुकेश अग्निहोत्री के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी अगले एक-दो दिन बाद जम्मू कश्मीर जाएंगे। पार्टी हाईकमान ने उन्हें स्टार प्रचारक बना रखा है। अपने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान सीएम और डिप्टी सीएम दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल सरकार पर किए हमले का जवाब देंगे। दरअसल, बीते शनिवार को पीएम मोदी ने हिमाचल सरकार पर जम्मू कश्मीर के डोडा में जनसभा को संबोधित करते हुए तीखे हमले किए थे। डिप्टी सीएम चंडीगढ़ से हेलिकॉप्टर में जम्मू जाएंगे वहीं डिप्टी सीएम अग्निहोत्री सुबह 5 बजे शिमला से चंडीगढ़ रवाना हो गए है। चंडीगढ़ से वह हेलिकॉप्टर से जम्मू जाएंगे। अग्निहोत्री 21 सितंबर तक तक जम्मू में ही रुकेंगे। 22 सितंबर को दोपहर बाद उनका वापस शिमला लौटने का कार्यक्रम हैं। जनसभाओं को करेंगे संबोधित अपने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान मुकेश अग्निहोत्री वहां के पार्टी नेताओं से मीटिंग करेंगे। 19 से 21 सितंबर के जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान मुकेश अग्निहोत्री चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के साथ साथ पार्टी नेताओं के साथ भी मीटिंग करेंगे। अग्निहोत्री और चन्नी को बनाया सीनियर ऑब्जर्वर बता दें कि बीते मंगलवार को ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुकेश अग्निहोत्री और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। लिहाजा वह आज जम्मू कश्मीर पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

Spread the love

By