हिमाचल प्रदेश के ऊना, अंब-अंदौरा और दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशनों से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। ऊना रेलवे स्टेशन में सेकेंड लूपलाइन का कार्य चल रहा है। इसके चलते ऊना से होकर गुजरने वाली सभी पैसेंजर्स ट्रेनों को 19 सितंबर तक कैंसिल कर दिया गया है। आज से पैसेजर ट्रेनें नंगल डैम, आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब रेलवे स्टेशन से संचालित होगी। अंब-अंदौरा से सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर पहले की तरह अप/डाउन करेगी। इसी तरह दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन से जन-शताब्दी एक्सप्रेस और हिमाचल एक्सप्रेस पहले की तरह प्रतिदिन अप/डाउन करेगी। नंगल डैम से चलेगी साबरमती व नांदेड एक्सप्रेस दौलतपुर चौक से प्रतिदिन चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस अब नंगल डैम रेलवे स्टेशन तक आएगी। इसी स्टेशन से साबरमती के लिए रवाना होगी। हजूर साहिब नांदेड वीकली एक्सप्रेस भी नंगल डैम रेलवे स्टेशन से ही संचालित होगी। ऊना से हरिद्वार के बीच प्रतिदिन अप/डाउन करने वाली डीईएमयू ट्रेन कीरतपुर साहिब स्टेशन तक आएगी। फिर वहां से हरिद्वार के लिए चलेगी। आनंदपुर साहिब से चलेगी एमईएमयू व डीईएमयू ट्रेनें इसके अलावा दौलतपुर चौक से अंबाला कैंट के बीच प्रतिदिन अप/डाउन करने वाली डीईएमयू ट्रेन अब आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशन तक आएगी। फिर वहीं से ही अंबाला कैंट के लिए चलेगी। इसी तरह अंब-अंदौरा से चलने वाली एमईएमयू ट्रेन भी आनंदपुर साहिब तक आएगी। इसी स्टेशन से वापस अंबाला कैंट के लिए चलेगी। उधर, स्टेशन सुपरीटेंडेंट राजीव रंजन ने कहा कि ऊना रेलवे स्टेशन पर सेकंड लूपलाइन का काम जारी है। सिर्फ वंदे भारत एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेनें ही चलेंगी। इसके अलावा ऊना, अंब-अंदौरा और दौलतपुर चौक आने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनें 19 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी।

Spread the love

By