हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद के बाद बिगड़े माहौल की वजह से पर्यटन कारोबारी चिंतित है। खासकर शिमला, नारकंडा, कुफरी के पर्यटन स्थलों पर इस वजह से पर्यटक नहीं पहुंच पा रहे। जिन पर्यटकों ने 10 से 15 दिन पहले ऑनलाइन होटल की एडवांस बुकिंग करवा रखी थी, वह मौजूदा माहौल को देखते हुए अपनी बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं। शिमला के बाद अब प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी आए दिन मस्जिद विवाद में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसका असर मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली इत्यादि पर्यटन स्थलों पर भी देखने को मिल सकता है। इसे देखते हुए पर्यटन व्यवसायी ने सरकार ने प्रदेश का आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। एडवांस बुकिंग कैंसिल: एमके सेठ शिमला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहेंद्र कुमार सेठ ने बताया कि जो प्रोटेस्ट पिछले दिनों किया गया, इसका सीधा असर पर्यटन पर पड़ा है। होटल में लंबे वीकेंड पर एडवांस बुकिंग कैंसिल हुई है। होटल में पहले ही जुलाई से अभी तक न के बराबर ऑक्यूपेंसी थी। इस वीकेंड पर अच्छे टूरिस्ट आने की उम्मीद थी। मगर प्रोटेस्ट के चलते टूरिस्ट नहीं पहुंच रहा। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इसका समाधान जल्द करेगी, क्योंकि शिमला एक पर्यटन नगरी के साथ साथ सैकड़ों लोगों की रोजी-रोटी का इंतजाम करता है। यदि इस माहौल को जल्द शांत नहीं किया गया तो इसका असर नए साल तक नजर आएगा। नेशनल TV पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन देख घबराए पर्यटक: अश्वनी शिमला के होटेलियर अश्वनी सूद ने बताया कि जिस तरह से नेशनल टीवी में वाटर कैनन और लाठीचार्च दिखाया जा रहा है। उससे पर्यटक डरे व सहमे हुए है और शिमला आने से कतरा रहा है। इसकी मार सीधे तौर पर टूरिज्म इंडस्ट्री पर पड़ रही है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक 40 प्रतिशत से भी ज्यादा ऑक्युपेंसी हो जाती थी, लेकिन इस बार 20 प्रतिशत भी नहीं हो पाई। पूरे प्रदेश में होगा नुकसान : अनूप मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि यदि मस्जिद विवाद जल्द शांत नहीं किया गया तो इसका असर पूरे प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर देखने को मिलेगा और पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस विवाद के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदेश आने से कतरा रहे हैं। 12 हजार करोड़ से ज्यादा का उद्योग बता दें कि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में लगभग 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का पर्यटन उद्योग का योगदान रहता है। राज्य में 4 लाख से ज्यादा परिवारों की रोजी-रोटी पर्यटन उद्योग पर निर्भर रहती है। प्रदेश की समृद्धि में सेब और टूरिज्म का सबसे बड़ा योगदान है। पर्यटकों के लिए पूरी तरह सेफ हिमाचल: CM मस्जिद विवाद में माहौल बिगड़ने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सर्वदलीय मीटिंग करके एक प्रस्ताव पास किया, जिसमें सभी दलों ने कहा, हिमाचल शांतिपूर्वक राज्य है। यहां हमेशा आपसी सद्भाव रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि आपसी भाईचारा बना रहे। प्रदेश टूरिज्म स्टेट है। हम यहां देश-विदेश के सभी पर्यटकों का स्वागत करते हैं।

Spread the love

By