हिमाचल प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव की घोषणा कर दी है। राज्य चुनाव आयुक्त अनिल खाची ने इसकी अधिसूचना जारी की। इसी के साथ संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। स्टेट इलेक्शन कमीशन की अधिसूचना के मुताबिक, 29 सितंबर को 141 सीटों के लिए उप चुनाव होंगे। इनमें लाहौल स्पीति के सीसू वार्ड और हमीरपुर में सुजानपुर के बगैरा जिला परिषद सदस्य का बड़ा उप चुनाव भी शामिल है। पंचायत उप चुनाव चुनाव का शैड्यूल ​जिला परिषद चुनाव इस वजह से
सीसू वार्ड से पूर्व जिला परिषद सदस्य अनुराधा राणा विधानसभा उप चुनाव जीतकर विधायक चुनी गई हैं। बगैरा से कैप्टन रणजीत सिंह राणा भी कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा उप चुनाव जीते हैं। इस वजह से जिला परिषद की ये दोनों सीटें खाली है और उप उप चुनाव तय है। 8 प्रधान और 18 उप प्रधान पदों को भी चुनाव
इसी तरह विभिन्न कारणों से खाली पड़े पंचायत प्रधानों के 8 पदों, उप प्रधान के 18 पदों, पंचायत समिति सदस्य (BDC) के 1 तथा पंचायत वार्ड मेंबर के 112 पदों के लिए भी उप चुनाव होना है। इनमें कुछ पद पूर्व पदाधिकारियों की मृत्यु होने, कुछ के नौकरी लगने, कुछ के रिजाइन करने तथा कुछ के भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सस्पेंड करने जैसे कारणों से खाली पड़े हैं। लिहाजा स्टेट इलेक्शन कमीशन को छह महीने के भीतर उन सीटों पर उप चुनाव कराने होते हैं। संबंधित वार्ड में आचार संहिता
इलेक्शन कमीशन की अधिसूचना के अनुसार, जिस वार्ड में उप चुनाव हो रहे हैं, वहां आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। वहां पर ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की जा सकेगी, जिससे वोटर प्रभावित हो।

Spread the love

By