हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बीती रात से तेज बारिश हो रही है। इससे जगह जगह लैंडस्लाइड से 200 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई है। मौसम विभाग (IMD) ने लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर सभी 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दे रखी है। IMD के अलर्ट के बाद राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को सतर्क रहने और नदी नालों के आसपास नहीं जाने की सलाह दी है। बारिश के बाद कई क्षेत्रों में नदी-नालों में जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है। प्रदेश में अगले चार-पांच दिन तक मानसून एक्टिव रहेगा। 8 और 9 अगस्त के लिए येलो अलर्ट दिया गया है, जबकि 10 अगस्त के लिए फिर से भारी बारिश की ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जाने कब जारी होता ऑरेंज अलर्ट जब 0 से 74 मिलीमीटर बारिश होने का पूर्वानुमान हो, उस सूरत में येलो अलर्ट दिया जाता है। 75 मिलीमीटर से ज्यादा और 125 मिलीमीटर से कम बारिश होने के पूर्वानुमान पर ऑरेंज अलर्ट दिया और 125 मिलीमीटर से अधिक बारिश की स्थिति में रेड अलर्ट दिया जाता है। 200 सड़कें पड़ी हैं बंद प्रदेश में हो रही बारिश से 200 से ज्यादा सड़कें, 215 बिजली के ट्रांसफॉर्मर और 70 पानी की स्कीमें बंद पड़ी है। इससे कई क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब तक बरसात से 748 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। पूरे मानसून सीजन में 170 सड़कों की सड़क हादसों, गिरने, पानी में डूबने, सांप के काटने इत्यादि से जान चली गई है। 39 मकान पूरी तरह टूटे प्रदेश में 39 मकान पूरी तरह से धवस्त और 177 मकान आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। 24 दुकानें, 3 लेबर शेड, 173 गौशालाएं और 3 घ्राट भी बरसात से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

Spread the love

By