न्यूज़ प्लस ब्यूरो -हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। शनिवार और रविवार को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिला कांगड़ा,धर्मशाला व पालमपुर क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह बारिश की फुहार पड़ी। बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। कोरोना काल के बीच हिमाचल पहुंच रहे पर्यटक भी सुहावने मौसम का आनंद ले रहे हैं।राजधानी शिमला में भी बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। हालांकि बारिश के बाद शिमला के तापमान में भी गिरावट आई है।वहीँ मौसम विभाग ने बताया है कि राजधानी सहित समूचे जिलों में बारिश का क्रम जारी रहेगा। एक हफ्ते तक कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में और अधिक गिरावट आएगी।