हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर में एक लड़की द्वारा इंटर कास्ट मैरिज करने पर परिजनों ने अपनी बेटी से जुड़ी हरेक निशानियां जला दी। 25 साल की बालिग लड़की ने गांव के ही एक युवक से कोर्ट में शादी की। इसके बाद परिजनों ने लड़की को समझाने और घर लाने का प्रयास किया। मगर बेटी नहीं मानी। इससे नाराज लड़की के परिजनों ने घर पर लड़की का सारा सामान बाहर निकाला और घर के साथ खेत में आग लगाकर राख कर दिया। यह मामला मंडी डिला के सुंदरनगर की महादेव पंचायत के एक गांव का है। इससे पहले बेटी ने एक वीडियो बनाया और अपने मां-बाप को भेजा, जिसमे लड़की कह रही है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की और वह दबाव में आकर वापस आने वाली नहीं है। वीडियो में लड़की अपने मा-बाप से कह रही है कि आप ऐसा कोई भी कदम मत उठाना जिससे उसके पति को नुकसान हो। ऐसा करने से उसे आपके खिलाफ होना पड़ेगा। लड़की कह रही है कि वह 11-12 साल से साथ में है। वह कह रही है कि मेरे ऊपर किसी ने भी दबाव नहीं डाला। ये लड़का मुझे हमेशा खुश रखेगा। मेरा जो भी हैं यही है। शादी के बाद मासी की बेटी को भेजे फोटो-वीडियो लड़की ने अपने ही गांव के एक युवक से बीते 15 जुलाई 2024 को इंटरकास्ट मैरिज की। बिलासपुर कोर्ट में शादी करने के बाद लड़की ने फोटो और कागज अपनी मासी की बेटी को भेजे, ताकि परिवार को पता चल सके कि उसने शादी कर ली है। जैसे ही परिजनों ने फोटो देखे, तो उनके पैर तले जमीन खिसक गई। एसडीएम के पास शिकायत लेकर पहुंचे परिजन बेटी के इस कदम के बाद परिजन एसडीएम सुंदरनगर के पास शिकायत लेकर पहुंचे। एसडीएम ने 24 जुलाई को दोनों पक्षों को आमने सामने बुलाकर पूछा। मगर लड़की ने परिजनों के साथ आने को मुकर गई और अपने पति के साथ रहना चाह रही है। पिता की अभिभावकों से अपील बेटी की इंटरकास्ट मैरिज के बाद पिता ने दूसरे परिजनों से अपील की कि अपने बच्चों का ध्यान रखे, ताकि बच्चे इस प्रकार का कदम न उठाए। उन्होंने सरकार से भी अपील की भविष्य में इस तरह की कोर्ट मैरिज को तभी मान्य माना जाए, जब परिजन शामिल हो।

Spread the love

By