(रिपोर्ट-विनोद कुमार) यूनिवर्सिटी और फॉर्मास्युटिकल्स कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा तैयार कोरोना वैक्सीन जिसका परीक्षण चल रहा है उसका नतीजा आज आ सकता है। ब्रिटेन के आईटीवी नेटवर्क के राजनीतिक संपादक रॉबर्ट पेस्टन ने ये दावा सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर किया है। कोरोना में सबसे अधिक कारगर मानी जा रही वैक्सीन का मनुष्यों पर तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है। पेस्टन ने अपने ब्लॉग में लिखा है ‘मैंने सुना है कि जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है शायद गुरुवार तक’।किसी भी व्यक्ति में साइट इफेक्ट देखने को नहीं मिला है। हां कुछ को थकान, सिर में दर्द, ठंडा लगना, शरीर में दर्द और जहां पर इंजेक्शन लगा वहां दर्द महूसस हुआ लेकिन ऐसा अधिक डोज पाने वालों में हुआ।