न्यूज़ प्लस – कुल्लू — मंडी लोक सभा प्रत्याशी दीप लाल भारद्वाज की अगुआई में जिला मंडी के जैंजहेली से जिला परिषद रहे झाबे राम कांग्रेस पार्टी को छोड़ जनता कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। ये जानकारी प्रदेश सचिव कपूर चन्द ने दी । उन्होंने कहा कि अब दोनो दल की जो 5 5 साल की गेम चलती है इस बार बो नही चलेगी। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भाई दीप लाल भारद्वाज को हम सभी मिलकर अच्छे खासे मार्जिन से जीता कर दिल्ली सांसद के रूप में भेजेंगे। इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर झाबे राम जी को दीप लाल भारद्वाज की अगुआई में प्रदेश प्रवक्ता के रूप में जिम्मेवारी दी गई है । इस नियुक्ति के लिए जहां राम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर महताब रॉय , राष्ट्रीय सचिव अमित वर्मा , हिमाचल प्रदेश प्रभारी दलीप सिंह ठाकुर , प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रविंद्र नाथ , प्रदेश सचिव कपूर चन्द मंडी लोक सभा प्रत्याशी दीप लाल भारद्वाज का विषय धन्यवाद किया ।