अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हिमाचल की तीन लोकसभा सीटों पर ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। मंडी लोकसभा सीट के लिए संजय दत्त को ऑब्जर्वर लगाया गया हैं, जबकि हमीरपुर लोकसभा की जिम्मेदारी अनीस अहमद और कांगड़ा सीट का ऑब्जर्वर धीरज गुर्जर को बनाया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मंजूरी के बाद महासचिव केसी वेणु गोपाल ने देर रात इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। प्रदेश की तीन सीटों पर कांग्रेस ने ऑब्जर्वर लगा दिए है, जबकि शिमला सीट पर अभी तैनाती होनी बाकी है। देश व प्रदेश की सबसे हॉट सीट का जिम्मा संजय दत्त को सौंपा गया है, जो कि वर्तमान में हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी भी हैं और लंबे समय से हिमाचल की राजनीति से वाकिफ है। AICC ने तत्काल तीनों नेताओं को चुनाव में जुट जाने को कहा है। PCC और AICC को कोर्डिनेट करेंगे तीनों ऑब्जर्वर प्रदेश में तीनों सीटों पर इन नेताओं की देखरेख में लोकसभा चुनाव लड़ा जाएंगा। तीनों नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी और AICC के साथ कोर्डिनेशन बनाने का भी काम करेंगे। हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में एक जून को वोटिंग होनी है। कांग्रेस ने मंडी और शिमला सीट पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है। इसी तरह प्रभारी, सह प्रभारी पहले ही तैनात कर दिए गए है। अब ऑब्जर्वर की भी नियुक्ति कर दी गई है।