(टी.सी. महंत -बंजार ) जिला परिषद सदस्य एवं देवता महावीर बालागाड के कारदार श्री मान सिंह जी की धर्मपत्नी श्रीमती विदी देवी का 30 मार्च की रात्रि को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है जिला परिषद सदस्य श्री मान सिंह जी की धर्मपत्नी के निधन की सूचना मिलते ही कोठी चैहणी वार्ड की सभी पंचायतों में चली शोक की लहर बंजार खंड देवी देवता कारदार संघ से जुड़े समस्त कारदार ब देव समाज भी हुआ आहातहम सभी भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हैं तथा प्रार्थना करते हैं कि शोकाकुल परिवार को इस दुखद घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें इस दुख की घड़ी में जिप वार्ड कोठी चैहणी की समस्त ग्राम पंचायतों के बाशिंदे समस्त जनप्रतिनिधि देव समाज से जुड़े सभी देवी-देवताओं के कारदार कारकून व हरियानो ने संयुक्त रुप से श्री मान सिंह जी की धर्मपत्नी की मृत्यु पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए भगवान से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की कामना की है ।