(दीपक कुल्लुवीः न्यूज प्लसः भुंतर) : जी हां दोस्तों कोरोना की वजह से आज चाहे शिक्षक हो या शिष्य सब परेशान हो चुके हैं घर बैठ बैठ कर। जितनी भी कोशिश कर लो घर बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई जितनी भी कर लो लेकिन वह बात बिल्कुल भी नहीं हो सकती जो स्कूल, कॉलेज में जाकर पढ़ने से होती है घर में लापरवाही ज्यादा हो जाती है तनाव बढ़ जाता है और बिना शिक्षक के पढाई का सही माहौल नहीं बनता । यही हाल बयान कर रहे हैं आज भुंतर से लगभग 13 किलोमीटर बहुत ऊंची पहाड़ी पर स्थित बेहद खूबसूरत भूलंग गांव के नजदीक पिकनिक पर आए हुए ओ एल एस स्कूल कुल्लू ,डीएवी स्कूल मोहल और एल एम एस स्कूल कलैहली के शिक्षक और विद्यार्थी।