कांगड़ा जिले के पालमपुर उपमंडल के पाहड़ा गांव में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बता दे कि यह हादसा लाहट शिवनगर रोड पर हुआ।इस दुर्घटना में बस में सवार छह छात्र और एक शिक्षक घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पालमपुर के सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। बस पलटने से क्षेत्र में मचा हड़कंप बता दे कि बस दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस बस ड्राइवर और घायलों के बयान दर्ज करने के लिए पालमपुर पहुंची है। स्कूल जा रहे बच्चों की बस पलटने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Spread the love