चंबा जिले के भरमौर उपमंडल की दुर्गम पहाड़ियों में भारी बर्फबारी के कारण लापता हुए दो किशोर के शव बरामद कर लिए गए हैं। बचाव दल ने कुकाडूकांधा क्षेत्र की पहाड़ियों से दूसरे लापता किशोर का शव भी बरामद किया। बता सेना के विशेष हेलिकॉप्टर की सहायता से शवों को भरमौर मुख्यालय पहुंचाया गया। दरअसल घरेड़ गांव के 19 वर्षीय विकसित और मलकौता गांव के 14 वर्षीय पीयूष शुक्रवार को भरमाणी माता मंदिर के दर्शन करने के बाद आसपास की ऊंची पहाड़ियों की ओर घूमने निकले थे। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और भारी बर्फबारी के कारण दोनों रास्ता भटक गए। एक ने प्रशासन से संपर्क का किया था प्रयास शुक्रवार दोपहर को एक किशोर ने प्रशासन से संपर्क कर अपनी लोकेशन बताने का प्रयास किया था, लेकिन उसके बाद उनसे संपर्क टूट गया।पिछले तीन दिनों से स्थानीय प्रशासन, पुलिस और माउंटेनियरिंग की टीमों द्वारा शून्य से नीचे तापमान और लगभग पांच फीट जमी बर्फ के बीच व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। जवानों ने दोनों शव किए बरामद वहीं खराब मौसम के कारण ड्रोन से खोज में सफलता नहीं मिल पाई थी।इसके बाद सरकार ने सेना के दो एडवांस लाइट हेलीकॉप्टरों (ALH) की सहायता ली। सोमवार सुबह हवाई सर्वेक्षण के दौरान लोकेशन ट्रेस होने पर जवानों ने शवों को बरामद किया। प्रशासन ने की लोगों से अपील इस दौरान उपमंडल अधिकारी (भरमौर) विकास शर्मा ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि खराब मौसम और भारी बर्फबारी की चेतावनी के दौरान ऊंचाई वाले और दुर्गम क्षेत्रों में जाने से बचें।बताया गया है कि दोनों किशोर आपस में मामा और बुआ के लड़के थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।