हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद देशभर से बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं। इससे शिमला और मनाली के होटल जैम पैक हो गए हैं। सड़कों पर ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चल रहा है। ट्रैफिक जाम से टूरिस्ट के साथ साथ लोकल भी परेशान है। राज्य के सबसे मशहूर पर्यटन स्थल शिमला, मनाली, डलहौजी, कुफरी, नारकंडा, सोलंग नाला, अटल टनल में अच्छा स्नोफॉल हुआ है। मगर अभी इन जगह पर पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है, क्योंकि एक तो सड़कों पर बर्फ जमी हुई है, दूसरा देशभर से बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहाड़ों का रुख कर रहे है। अचानक टूरिस्ट और गाड़ियों की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक जाम लग रहा है। ऐसे में टूरिस्ट कुछ दिन रुककर पहाड़ों की टूअर प्लान कर सकते है। पहाड़ों पर अब अगले एक से दो महीने तक टूरिस्ट बर्फ देख सकेंगे। इस बीच मौसम विभाग ने फिर से भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में परेशानी और अव्यवस्था से बचने को ‘दैनिक भास्कर एप’ की ये रिपोर्ट पढ़े। अब सात प्रमुख हिल स्टेशन के बारे में जानेंगे कि कहां पर कितने दिन बर्फ देखने को मिलेंगी। 1. शिमला में में चारो तरफ ट्रैफिक जाम- शिमला के रिज से सटे जाखू के जंगल, लक्कड़ बाजार, IGMC सड़क पर टूरिस्ट अगले 15 दिन बर्फ तक देख सकेंगे। यदि दोबारा बर्फबारी होती है, तो इससे भी अधिक समय तक बर्फ देख सकेगे। शिमला शहर से सटे नालदेहरा-छराबड़ा में भी 15 से 20 दिन तक टूरिस्ट बर्फ देख सकेंगे। 2. कुफरी को अभी सड़क की कंडीशन ठीक नहीं- शिमला से लगभग 16 किलोमीटर दूर कुफरी में अगले एक से डेढ़ महीने तक बर्फ देखी जा सकेगी। कुफरी में डेढ़ फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है। यहां पर टूरिस्ट हॉर्स राइडिंग, याक की सवारी, स्केटिंग वगैरह का आनंद उठा सकेंगे। मगर अभी यहां पहुंचना संभव है। भारी हिमपात की वजह से केवल 4 बॉय 4 वाहनों की ही अभी कुफरी जाने की अनुमति है। 3. नारकंडा को अभी वाहनों की आवाजाही जोखिमभरी- शिमला से लगभग 62 किलोमीटर दूर नारकंडा के जंगल में 30 से 40 दिन तक बर्फ देखने को मिलेगी। यहां के लिए अभी शिमला से आगे टूरिस्ट नहीं भेजे जा रहे। नारकंडा के लिए भी 4 बॉय 4 वाहनों की भेजा जा रहा है। शिमला-ठियोग-नारकंडा-रामपुर सड़क पर अभी वाहनों की आवाजाही जोखिम भरी है। इसलिए, मौसम साफ होने के बाद नारकंडा का टूअर पैसा वसूल होगा। 4. मनाली में ट्रैफिक जाम परेशान कर रहा- दुनियाभर में मशहूर पर्यटन नगरी मनाली भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहा है। इससे दो दिन मनाली में घंटों जाम लग रहा है। बीती शुक्रवार रात तो मनाली में बड़ी संख्या में टूरिस्ट ने गाड़ियों में भूखे-प्यासे बिताई है, क्योंकि सड़क पर बर्फ जमने से गाड़ियों की मूवमेंट नहीं हो पा रही थी। इससे घंटों ट्रैफिक जाम लगा रहा। अभी भी बीच बीच में ट्रैफिक जाम टूरिस्ट समेत लोकल को भी परेशान कर रहा है। मनाली में टूरिस्ट अगले दो सप्ताह तक आसपास के जंगलों में बर्फ देख सकेंगे। 5. सोलंग नाला में एक महीने बर्फ देख सकेंगे टूरिस्ट: विंटर टूरिज्म के लिए मनाली में सोलंग नाला पर्यटकों का सबसे पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यह मनाली से लगभग 13 किलोमीटर दूर है। यहां पर पर्यटक पैराग्लाइडिंग, स्केटिंग इत्यादि का आनंद उठाते है। सोलंग नाला में लगभग तीन फीट बर्फ गिरी है। यहां पर यदि दोबारा बर्फबारी नहीं होती तो भी एक महीने तक बर्फ देखने को मिलेगी। मगर अभी यहां के लिए टूरिस्ट की आवाजाही बहाल नहीं हो पाई है। 6. अटल टनल में तीन फीट हिमपात: मनाली से लगभग 52 किलोमीटर दूर अटल टनल भी अभी पूरी तरह सभी वाहनों के लिए बहाल नहीं हो पाया है। यहां के लिए केवल 4 बॉय 4 व्हीकल को ही अनुमति दी जा रही है। अटल टनल में भी ढाई से तीन फुट बर्फ गिरी है। यहां पर टूरिस्ट अगले 20 से 25 दिन तक बर्फ देख सकेंगे। 7. डलहौजी के लिए सफर जोखिमभरा: चंबा जिला में सबसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन डलहौजी है। यहां पर ज्यादातर टूरिस्ट पंजाब से पहुंचता है। डलहौजी में एक फुट से ज्यादा हिमपात हुआ है। डलहौजी को जोड़ने वाली सड़क तो बहाल कर दी गई है। मगर इस सड़क पर अभी सफर जोखिमभरा हो सकता है। यहां पर टूरिस्ट अगले 20 से 25 दिन तक बर्फ देख सकेंगे। ट्रैफिक जाम से सुबह से परेशान: पर्यटक राजस्थान के टूरिस्ट अभिनव ने बताया कि उन्होंने कुफरी में कमरा बुक कर रखा है। मगर सुबह से ट्रैफिक जाम में फंसे है। ऐसे ही दूसरे पर्यटक भी ट्रैफिक जाम से दुखी है। इससे पहाड़ों पर पहुंच रहे टूरिस्ट अच्छे से बर्फ इंजॉय नहीं कर पा रहे। पर्यटन कारोबारी ने प्रशासन पर उठाए सवाल कुफरी में पर्यटन कारोबारी अनिल ठाकुर ने बताया- नेशनल हाईवे होने के बावजूद सड़क से पूरी तरह बर्फ नहीं हटाई जा सकी। इससे गाड़ियां जगह जगह फंसी है। उन्होंने PWD महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। डीसी शर्मा ने बताया- तीन दिन होने के बावजूद सड़क की स्थिति ठीक नहीं है। शिमला में 90% ऑक्यूपेंसी: सूद शिमला के होटेलियर अश्वनी सूद ने बताया- बर्फबारी के बाद शिमला में 85 प्रतिशत से अधिक ऑक्यूपेंसी हो गई है। इससे अगले 15 दिन तक भी अच्छा टूरिस्ट पहाड़ों पर पहुंचने की आस बंधी है। मनाली के होटल पैक: अनूप मनाली होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि 80 से 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी हो गई है। उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे सड़कें भी साफ हो रही है। इससे टूरिस्ट और ज्यादा पहुंच रहा है।