जिला कांगड़ा पुलिस ने मंगलवार को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 11.92 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पहला मामला बैजनाथ थाना क्षेत्र का है। पुलिस टीम पंडोल रोड पर गश्त कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर कबीर दास मंदिर के समीप अवाहीनाग की ओर सड़क किनारे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पिट्ठू बैग से 5.99 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय सिंह ठाकुर और विकास के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल (HP-53A-9139) भी जब्त कर ली है।इस संबंध में पुलिस थाना बैजनाथ में अभियोग संख्या 15/26 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 में मामला दर्ज किया गया है। दूसरे मामले में एक आरोपी गिरफ्तार आज ही के दिन जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने भवारना थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर दरंग बाजार से लगभग 100 मीटर पीछे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक युवक को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 5.93 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान नवदीपक के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पुलिस थाना भवारना में अभियोग संख्या 14/26 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 में मामला दर्ज किया गया है। जिला कांगड़ा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा। गश्त, नाकाबंदी, ट्रैफिक चेकिंग और गुप्त सूचनाओं के आधार पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। नशे और अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।