हिमाचल के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में आज से विंटर कॉर्निवाल की शुरुआत हो रही है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कुछ देर में हिडिंबा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। सीएम सर्किट हाउस मनाली से महिला मंडलों और विभिन्न सांस्कृतिक दलों की झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके पश्चात वे सर्किट हाउस से पैदल मॉल रोड तक जाएंगे। मॉल रोड पर बने मंच से झांकियों का अवलोकन करने के बाद सीएम मनु रंगशाला पहुंचकर विंटर कार्निवाल (शरदोत्सव) का औपचारिक उद्घाटन करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। 21 से 23 जनवरी तक विंटर क्वीन और वॉयस ऑफ कार्निवाल की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। इस बार सभी स्टार नाइट्स पूरी तरह हिमाचली गायकों के नाम रहेंगी, जिससे स्थानीय कला और संस्कृति को विशेष बढ़ावा मिलेगा। 21 और 23 जनवरी को होगी महानाटी विंटर कार्निवाल का मुख्य आकर्षण 21 और 23 जनवरी को होने वाली महानाटी होगी। महानाटी प्रतियोगिता में मनाली के लेफ्ट और राइट बैंक की महिलाएं पारंपरिक परिधानों में मॉल रोड पर नाटी डालेगी। झांकियों में दिखेगी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत मनाली के मॉल रोड पर करीब 300 महिला मंडल पारंपरिक वेशभूषा में झांकियों के माध्यम से घाटी की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रदर्शन करेंगे। झांकियों को देखने के लिए हजारों दर्शकों के उमड़ने की संभावना है। विंटर कार्निवाल के तहत मनु रंगशाला के साथ-साथ मॉल रोड पर बने मंचों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिला मंडलों को प्रोत्साहन राशि बढ़ने की उम्मीद इस बार भी घाटी के महिला मंडलों से आने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि बढ़ने की उम्मीद है। परंपरा के अनुसार हर वर्ष प्रत्येक महिला मंडल के लिए पांच हजार रुपए की वृद्धि की जाती रही है, जिसे इस बार भी जारी रखने की संभावना जताई जा रही है। मनाली को मिलेंगी करोड़ों की विकास परियोजनाएं इस अवसर पर सीएम मनाली क्षेत्र को करोड़ों रुपए की विकास सौगात देंगे। वे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मनाली से कन्याल सड़क के उन्नयन कार्य, नथान से जाणा सड़क के उन्नयन कार्य, नाबार्ड के तहत बबेली से जिंदौर सड़क के मेटलिंग व टायरिंग कार्य का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही ब्यास नदी पर रांगड़ी में 75 मीटर स्पैन मोटर योग्य पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी।