हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिलहाल कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार- आज और कल अधिक ऊंचे क्षेत्रों में ही हल्की बर्फबारी के आसार है। परसों यानी 21 जनवरी को मौसम पूरे प्रदेश में साफ हो जाएगा। IMD के मुताबिक- अच्छी बात यह है कि 22 जनवरी को स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा। इस दिन पूरे प्रदेश में हल्की बारिश व ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। 23 जनवरी को अधिक कुछेक क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू और शिमला जिला के कुछेक क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी हो सकती है। 24 जनवरी को भी पूरे प्रदेश में मौसम बारिश-बर्फबारी के आसार है। बारिश-बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि, अभी ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है। मैदानी इलाकों में जरूर शीतलहर के कारण रातें ठंडी है, लेकिन शिमला, कुफरी, नारकंडा में रात का तापमान ज्यादा चल रहा है। ड्राई स्पेल टूटने की उम्मीद IMD के पूर्वानुमान से प्रदेशवासियों को साढ़े तीन महीने से चला आ रहा ड्राइ स्पेल टूटने की आस बंध गई है। हालांकि, मौसम विभाग के चार दिन पहले के बुलेटिन में 16 से 21 जनवरी तक भी बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया था। मगर अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) कमजोर पड़ गया है। इस बीच दूसरा WD एक्टिव होने के आसार है। साढ़े तीन महीने से सूखा प्रदेश में 8 से 11 अक्टूबर के बीच आखिरी बार अच्छी बारिश हुई है। इसके बाद से बारिश नहीं हुई। नवंबर में नॉर्मल से 96 प्रतिशत कम, दिसंबर में 99 प्रतिशत और जनवरी में भी अब तक सामान्य से 93 प्रतिशत कम बादल बरसे है। ऐसे में बारिश होती है किसानों-बागवानों के साथ साथ पर्यटन इंडस्ट्री के लिए भी फायदेमंद साबित होगी। हिमाचल के अलग अलग पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे टूरिस्ट भी बर्फबारी नहीं होने से मायूस है। इस बीच मौसम विभाग ने आज और कल पांच जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। यह अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी जिला को जारी किया गया है। शीतलहर चलने ठंड में इजाफा होगा।

Spread the love