कांगड़ा जिला स्तरीय घृत मंडल पर्व के तहत आयोजित नगरकोट मकर संक्रांति समारोह की दूसरी पहाड़ी स्टार नाइट नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही। इस दौरान इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा और पहाड़ी लोकगायक इशांत भारद्वाज ने भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया। कुलदीप शर्मा ने अपनी शुरुआत रूप तेरा बड़ा सौणा- ओ शिल्पा शिमले बालिये और नीलिमा- नीलिमा जैसे गानों से की। उन्होंने पानी री टांकी, साहिवा दिए विविये, रोहड़ू जाना मेरी अमिये रोहड़ू जाना ओ जैसे लोकप्रिय गीत भी गाए। इसके बाद, शर्मा ने ठंडे पाणी रा नाणा गौरिये, बाबुआ जय रामा, विमला रे तेरे होटले, रूमतिये ता मिलदी शिमले रे, ठंडे नालुये ठंडे नालुये शैला लागा रे ठंडे नालुए और नॉन-स्टॉप नाटी सांग्स से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इशांत भारद्वाज के गीतों ने भरा श्रोताओं में उत्साह इससे पहले, पहाड़ी लोकगायक इशांत भारद्वाज ने चली कुड़मेट हो कुड़मा दें डेरे जो और आज कुढ़मनी नचदी गीत से कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने निकी जिनि गुजरी, विनंदरावना वो खेरी गोजरियो, तंतारा वजदा हो रंजणा नूर महल दी गौरी जैसे नॉन-स्टॉप पहाड़ी गीत गाकर कड़ाके की सर्दी में भी श्रोताओं में उत्साह भर दिया। इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा ने भी विभिन्न गाने गाकर समां बांधा। पहाड़ी लोकगायक धीरज शर्मा, काकू ठाकुर, मीतू ठाकुर और विशाल भारद्वाज ने भी आकर्षक पहाड़ी गीत प्रस्तुत किए। कॉमेडियन पंकज डोगरा ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। यह अधिकारी रहे उपस्थित कार्यक्रम में एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। वर्मा ने घोषणा की कि भविष्य में कांगड़ा मकर संक्रांति पर्व के दौरान जनता के सहयोग से तीन स्टार नाइट आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर एसडीएम इशांत जसवाल ने बताया कि दूसरी स्टार नाइट में 24 स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कृषि उपज मंडी समिति के चेयरमैन नीशू मोंगरा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुमन वर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष राज कुमारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। देखें फोटो…