हमीरपुर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ऊना प्रवास के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का कुनबा पूरी तरह बिखरा हुआ है, जहाँ मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बयानों में कोई तालमेल नहीं है। मंत्री एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। ठाकुर ने आरोप लगाया कि एक मंत्री सिस्टम पर सवाल उठाता है तो दूसरा खंडन करता है, और तीसरा पहले का समर्थन कर देता है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के बीच बढ़ती यह बेचैनी और तनाव प्रदेश में किसी बड़े राजनीतिक बदलाव की ओर स्पष्ट संकेत दे रहा है। यह बताता है कि सरकार का कामकाज कैसा चल रहा है। जानिए क्या आरोप लगाए अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से मांगे सड़कों के लिए 2000 करोड़ राज्यसभा चुनाव में होगा बड़ा उलट फेर राज्यसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने रहस्यमयी लहजे में कहा कि अभी तीन महीने बाकी हैं और आने वाला समय ही बताएगा कि क्या होगा। उन्होंने पिछली बार के घटनाक्रम का हवाला देते हुए भविष्य में किसी बड़े उलटफेर की संभावना जताई।

Spread the love