हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती जिले किन्नौर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने पुह तहसील के स्पिलो क्षेत्र में एक युवक को भारी मात्रा में चिट्टे (हेरोइन) के साथ रंगे हाथों दबोचा है। इसे जिले में नशीले पदार्थों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक (SP) किन्नौर सुशील कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई 13 जनवरी को अमल में लाई गई। SIU प्रभारी उप-निरीक्षक शिव कुमार के नेतृत्व में एक टीम स्पिलो क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान टीम ने श्यासो गांव निवासी संजीव नामक युवक को संदिग्ध हालात में देखा। पुलिस ने जब संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 11.18 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी संजीव को तुरंत हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ पुह थाने में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह खेप कहां से लाया था और जिले में इसके मुख्य खरीददार कौन हैं। “जिले को नशा मुक्त बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान भविष्य में और भी तेज किया जाएगा। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।” सुशील कुमार एसपी किन्नौर