हिमाचल प्रदेश में नशे के सौदागरों के खिलाफ कुल्लू पुलिस का अभियान तेज होता जा रहा है। ताज़ा मामले में भून्तर पुलिस थाना की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छोटा भूईन स्थित एक होटल में छापेमारी कर दो युवकों को भारी मात्रा में चिट्टे (हेरोइन) और ड्रग मनी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि छोटा भूईन के एक होटल में नशे की बड़ी खेप पहुंची है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने होटल के कमरा नंबर 205 में दबिश दी। तलाशी के दौरान कमरे में मौजूद दो युवकों के कब्जे से 104 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। नशीले पदार्थ के अलावा पुलिस ने इनके पास से 21,200 रुपए की नकदी भी बरामद की है, जिसे ‘ड्रग मनी’ माना जा रहा है। स्थानीय और पंजाब कनेक्शन का खुलासा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान से साफ है कि नशे का जाल स्थानीय स्तर से लेकर पड़ोसी राज्यों तक फैला हुआ है। आरोपियों की पहचान NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। स्थानीय और दूसरे प्रदेशों के नेटवर्क की जांच की जा रही है। इस गिरफ्तार से बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है। कुल्लू पुलिस अब इस केस की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगालने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि: कुल्लू पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। स्थानीय युवाओं और बाहरी तस्करों के इस गठजोड़ को तोड़ने के लिए गहन पूछताछ की जा रही है।” – पुलिस प्रशासन