कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कछियारी इलाके में एक ऑल्टो कार से 852 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने कार सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो जिला मंडी के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, मंगलवार (13 जनवरी) को जिला पुलिस की विशेष टीम गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि कछियारी में एक ऑल्टो कार (नंबर HP01C-1940) खड़ी है, जिसमें सवार दो युवकों के पास भारी मात्रा में चरस है और वे उसे बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। तलाशी लेने पर वाहन से 852 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और कार को भी कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राम लाल पुत्र बंगलू राम (निवासी गांव धमेर, डाकघर झटींगीरी, तहसील पधर, जिला मंडी) और संजय कुमार पुत्र सुनाका राम (निवासी गांव मारखान, झटींगीरी, तहसील पधर, जिला मंडी) के रूप में हुई है। कांगड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कांगड़ा में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 20, 25 और 29 के तहत मामला (FIR संख्या 09/26) दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे यह खेप कहां से लाए थे और इसकी सप्लाई कहां होनी थी। मामले में आगामी कानूनी कार्रवाई जारी है।