देहरा उपमंडल के अंतर्गत एनएच 503 पर ढलियारा के समीप बरवाड़ा में शुक्रवार को एक टैक्सी में आग लग गई। ज्वालामुखी से जालंधर की ओर जा रही इस टैक्सी में सवार एक बच्चे सहित सभी नौ यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि टैक्सी पूरी तरह जलकर राख हो गई और यात्रियों का सामान भी जल गया। जानकारी के अनुसार, यह घटना ढलियारा के तीखे मोड़ पर हुई। PB 08D-87550 नंबर की फोर्स सिटी लाइन टैक्सी में अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोकी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया अली मोहल्ला जालंधर निवासी टैक्सी चालक रोहित कुमार पुत्र राजकुमार ने बताया कि गाड़ी में मुंबई से आए श्रद्धालु सवार थे। ये श्रद्धालु मां ज्वालामुखी के दर्शन कर वापस जालंधर लौट रहे थे। चालक के अनुसार, गाड़ी करीब दो साल पुरानी थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू सूचना स्थानीय व्यक्ति गगन शर्मा ने देहरा पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी कुछ देरी से पहुंची। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक टैक्सी पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने इस बात पर राहत व्यक्त की है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।