कांगड़ा जिले में देहरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाईसा खास और बालुगलोआ सहित आसपास की पंचायतों के लोगों ने सांसद अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। उन्होंने कांगड़ा-शिमला फोरलेन पर पाईसा चौक के पास पैदल यात्रियों के लिए फुट ब्रिज (फ्लाईओवर) बनाने की मांग रखी। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने सांसद का स्वागत किया। सांसद अनुराग ठाकुर गग्गल-कांगड़ा एयरपोर्ट से हमीरपुर जा रहे थे, तभी पाईसा में स्थानीय लोगों ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने सांसद को क्षेत्र की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। ग्राम पंचायत पाईसा खास और बालुगलोआ में हुई बैठकों में इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर सांसद को लिखित ज्ञापन भी सौंपा गया। पंचायत प्रतिनिधि बोले- सर्विस लेन बंद करना चाहता है एनएचएआई पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि कांगड़ा-शिमला फोरलेन पर पाईसा चौक के दोनों ओर करीब एक किलोमीटर तक सर्विस लेन है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इस सर्विस लेन पर चार-पांच फुट ऊंची लोहे की रेलिंग लगाकर इसे बंद करने की तैयारी कर रहा है। इससे बालुगलोआ, पाईसा खास, सियोटी खुर्द, खबली, बने दी हट्टी और नौशहरा सहित इन पंचायतों की लगभग सात हजार आबादी को सड़क पार करने में भारी परेशानी होगी। लोगों ने बताया कि फुट ब्रिज न होने पर दुकानों और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए उन्हें करीब एक किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। इससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को विशेष रूप से परेशानी होगी। इसलिए पाईसा चौक पर पैदल यात्रियों के लिए फ्लाईओवर (फुट ब्रिज) को जल्द स्वीकृति देने की मांग की गई। यह लोग रहे मौजूद इस अवसर पर बालुगलोआ पंचायत की प्रधान कमलेश कुमारी, पाईसा पंचायत के प्रधान चुनी लाल, भाजपा सोशल मीडिया जिला सह संयोजक वीरेंद्र हैप्पी भूरिया, अरविंद गौतम, पप्पी पंडित, कमल पंडित, डॉ. पवन चौहान, उग्रसेन, रमणीक, योधराज, भवदीप राज, सतीश कुमार, चमन कटोच और अरुण राणा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद अनुराग ठाकुर का क्षेत्र में सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसी महत्वपूर्ण सौगात दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे देहरा और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।