हिमाचल प्रदेश में मौसम बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, आज कुल्लू, लाहौल स्पीति, कांगड़ा और चंबा जिला की अधिक ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी के आसार है, जबकि मध्यम ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद, कल और परसों मौसम साफ रहेग। न्यू ईयर से पहले 30 और 31 दिसंबर को अधिक ऊंचे इलाकों में फिर से हल्की बर्फबारी के आसार है। इससे प्रदेशवासियों समेत देशभर से पहाड़ों पर पहुंच रहे टूरिस्ट को बर्फबारी का आस बंध गई है। हालांकि, यह कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस बताया जा रहा है और इसका असर अधिक ऊंचे क्षेत्रों में ही देखने को मिलेगा। बिलासपुर में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने बिलासपुर जिला में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में यलो अलर्ट की दिया गया है। इसे देखते हुए विभाग ने सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी है, क्योंकि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिरने का अनुमान है। सड़क और हवाई यातायात हो सकता है प्रभावित मौसम विभाग ने विजिबिलिटी गिरने की वजह से सड़क और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि अगले दो दिन सुबह-शाम और रात के वक्त बिलासपुर में घना कोहरा पड़ेगा। इससे ठंड में भी इजाफा होगा। कोहरे की वजह से 15 शहरों का तापमान पहले ही 5 डिग्री सेल्सियस या इससे कम चल रहा है। खासकर सुंदरनगर का तापमान 2.6 डिग्री, भुंतर 1.6, कल्पा -0.2, पालमपुर 3.0, सोलन 1.2, मनाली 1.9, रिकांगपियो 1.7, सियोबाग 2.0, ताबो का -4.1 और बजौरा का 2.3 डिग्री तक लुढ़क गया है। दिन का पारा सामान्य से ज्यादा इसके विपरीत दिन का तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रही है, जबकि न्यूनतम तापमान भी ज्यादातर शहरों में सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है। निचले इलाकों में जरूर कोहरे की वजह से सुबह-शाम ठंड पड़ रही है।

Spread the love