हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में आज घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे सुबह 10 बजे तक विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिर सकती है। इस विंटर सीजन में पहली बार कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए सुबह के समय ड्राइविंग के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने और गैर जरूरी यात्राएं टालने की सलाह दी है। हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों के निचले इलाकों में भी कोहरे को लेकर यलो अलर्ट दिया गया है। इन जिलों में भी 100 मीटर से नीचे विजिबिलिटी गिर सकती है। इससे सुबह-शाम और रात के वक्त ठंड में इजाफा होगा। पहले ही मैदानी इलाकों में कोहरे की वजह से शिमला से ज्यादा ठंड पड़ रही है। 27 दिसंबर तक साफ रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार, 25 से 27 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान धूप खिलने से दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा बना रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण रात का पारा गिरेगा। फिलहाल अभी अधिकांश शहरों में दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है। 28 और 30 दिसंबर को बर्फबारी के आसार वहीं तीन दिन बाद मौसम बदलने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में 28 और 30 दिसंबर को हल्की बर्फबारी हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा। यह बर्फबारी कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कांगड़ा और चंबा जिला की ऊंची चोटियों पर होने का पूर्वानुमान है। बर्फ गिरी तो इससे ठंड में हल्का इजाफा होगा। हालांकि, अभी दिसंबर जैसी ठंड पहाड़ों पर नहीं पड़ रही है।

Spread the love