हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में क्रिसमस और नववर्ष के स्वागत की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पर्यटकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिन के वक्त मॉल रोड पर कुल्लवी नाटी डाली जाएगी, जबकि शाम को लाइव म्यूजिक और डीजे पार्टी चलेगी। इससे देशभर से मनाली पहुंचने वाले टूरिस्ट भी डीजे पर मनोरंजन कर पाएंगे। यह आयोजन क्रिसमस ईव से लेकर 24 जनवरी तक चलते रहेंगे, क्योंकि 20 से 24 जनवरी तक मनाली विंटर कार्निवल चलेगा। मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ने से रौनक लौट आई है। मनाली में 60 प्रतिशत से ज्यादा की ऑक्यूपेंसी हो गई है। अच्छी बात यह है कि कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर बीते 24 घंटे के दौरान हल्का हिमपात हुआ है। इससे देशभर से मनाली पहुंच रहे टूरिस्ट बर्फ देख सकेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन व पुलिस ने पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विशेष इंतजाम किए है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा के अनुसार, ये व्यवस्थाएं विंटर कार्निवाल के समापन तक जारी रहेंगी। मनाली शहर, हिडिंबा मंदिर, ओल्ड मनाली, मनाली पुल से लेकर अटल टनल रोहतांग और इन सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों से असामाजिक तत्व निगरानी की जाएगी। यातायात और पार्किंग व्यवस्था एसडीएम ने बताया- क्रिसमस और नववर्ष पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित कर दिए गए है। इस दौरान शहर के लिए ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जा चुका है।