राज्य सरकार ने तीन हिमाचल पुलिस सेवा (HPS) अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। साल 2010 बैच के HPS अधिकारी एवं तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन पंडोह में तैनात दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) चंबा लगाया है। HPS अधिकारी एवं परिवहन निदेशालय शिमला में लीगल एजेंसी/रोड सेफ्टी सेल में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत दुष्यंत सरपाल को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला में ASP पद पर DSP लगाया है। विपिन कुमार को DSP परिवहन निदेशालय लगाया HSP एवं साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला में DSP विपन कुमार को परिवहन निदेशालय शिमला के लीगल एजेंसी/रोड सेफ्टी सेल में DAP लगाया गया है। मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है।