रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले को लेकर प्रशासन ने अस्थायी दुकानें हटाने के निर्देश जारी किए हैं। पाटबंगला मैदान और नेशनल हाईवे-5 पर लगी सभी अस्थायी दुकानों को 22 दिसंबर तक हटाना अनिवार्य होगा। मेला समिति सचिव एवं एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने व्यापारियों से सख्त कार्रवाई से बचने के लिए समय पर दुकानें हटाने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि रामपुर में 11 नवंबर से लवी मेला आयोजित किया गया था। व्यापारियों की मांग पर इसकी अवधि कई बार बढ़ाई गई। प्रशासनिक रूप से चार दिन का यह अंतरराष्ट्रीय मेला लगभग एक माह तक चला। पहले मेला समिति ने 7 दिसंबर तक और फिर 15 दिसंबर तक कारोबार की अनुमति दी थी।
22 दिसंबर शाम पांच बजे तक का समय एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यालय कानूनगो और फील्ड कानूनगो के माध्यम से सभी संबंधित व्यापारियों को नोटिस जारी करें। आदेशों में कहा गया है कि सभी दुकानदार 22 दिसंबर को शाम 5 बजे तक लवी मेला मैदान और एनएच-5 से अपनी दुकानें स्वयं हटा लें। व्यापारियों ने सीएम से 25 तक का मांगा था समय बाद में, व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री से अवधि बढ़ाने की मांग के बाद इसे 25 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था। अब प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि 21 दिसंबर कारोबार का अंतिम दिन होगा और 22 दिसंबर से अस्थायी दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मान किया जाएगा जब्त निर्धारित समय के बाद यदि कोई दुकान संचालित पाई गई, तो सामान जब्त करने के साथ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि यह निर्णय यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के उद्देश्य से लिया गया है। जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड, नगर परिषद और थाना प्रभारी रामपुर को भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने व्यापारियों से सहयोग की अपील की है।