हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। शनिवार को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) से पहले शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। इस दौरान उपाध्यक्ष और सचिव समेत कई पदों के लिए पर्चे भरे गए, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद के लिए किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। धर्मशाला स्थित HPCA मुख्यालय में बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी के समक्ष जिन सदस्यों ने नामांकन दाखिल किए, उनमें ठाकुर विजय सिंह (उपाध्यक्ष), मनुज शर्मा (महासचिव), विशाल शर्मा (संयुक्त सचिव), विक्रम सिंह पठानिया (कोषाध्यक्ष) शामिल हैं। एपेक्स बॉडी सदस्य के लिए डॉ. आर.एस. राणा, शिवेंद्र सिंह और शैलेंद्र सिंह ने पर्चे भरे हैं। सूत्रों के अनुसार, इन सभी पदों के लिए अभी तक केवल एक-एक ही नामांकन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में इन सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। आरपी सिंह के आकस्मिक निधन से अध्यक्ष पद रिक्त HPCA के पूर्व अध्यक्ष आरपी सिंह के आकस्मिक निधन के बाद से अध्यक्ष का पद रिक्त है। शुक्रवार शाम तक इस प्रतिष्ठित पद के लिए किसी भी सदस्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिससे इस पर सस्पेंस बरकरार है। सूत्रों के मुताबिक, एसोसिएशन के भीतर इस महत्वपूर्ण पद के लिए आम सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि क्रिकेट गतिविधियों में निरंतरता बनी रहे। एजीएम में होगी चुनाव परिणामों की घोषणा शनिवार को होने वाली वार्षिक बैठक (AGM) में केवल चुनाव परिणामों की औपचारिक घोषणा ही नहीं होगी, बल्कि HPCA के आगामी सत्र के बजट पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त, क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और प्रदेश में होने वाले आगामी मैचों की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।