हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव होने का पूर्वानुमान है। इससे अगले 48 घंटे के दौरान अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिला की अधिक ऊंची चोटियों पर फ्रेश स्नोफॉल हो सकता है। इन जिलों के अलावा शिमला और मंडी के ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। इससे पर्यटन कारोबारियों, सेब बागवानों के साथ साथ किसानों को भी बारिश-बर्फबारी की आस बंध गई है, क्योंकि प्रदेश में दो महीने से ज्यादा का ड्राइ स्पेल हो गया है। नवंबर माह में नॉर्मल से 96 प्रतिशत कम और दिसंबर में नॉर्मल की तुलना में 100 प्रतिशत कम बारिश हुई है। बर्फबारी से पहले तापमान में उछाल बारिश-बर्फबारी से पहले प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उछाल दर्ज किया गया है। खासकर शिमला और कुफरी के तापमान सबसे ज्यादा उछाल आया है। शिमला का तापमान नॉर्मल से 6.1 डिग्री के उछाल के साथ 12.2 डिग्री सेल्सियस और कुफरी का 10.3 डिग्री सेल्सियस हो गया है। मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण ठंड वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे की वजह से सुबह-शाम और रात को मौसम ठंडा बना हुआ है। मंडी के सुंदरनगर का रात का तापमान 2.7 डिग्री, भुंतर का 3.5 डिग्री, मनाली 4.6, कांगड़ा 5.7, मंडी 6.2 डिग्री और हमीरपुर का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इन जिलों में कोहरे का अलर्ट मौसम विभाग ने बिलासपुर और मंडी जिला में आज कोहरे का यलो अलर्ट दे रखा है। इन जिलों में सुबह 10 बजे तक कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है। इसी तरह, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना जिला के निचले इलाकों में भी कोहरा लोगों को परेशान करेगा।

Spread the love