चंबा जिले के तीसा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को तीसरे दिन पकड़ा। उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। दोनों की मुलाकात एक ही जगह काम करने के दौरान हुई थी, जिसके बाद उनकी दोस्ती हुई और युवक ने शादी का वादा किया। आरोप है कि युवक ने करीब दो महीने तक युवती को अपने घर पर भी रखा, लेकिन बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। इस दौरान युवती के साथ मारपीट के आरोप भी लगाए गए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने पहले उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है। चंबा के एसपी विजय कुमार सकलानी ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Spread the love