कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी 18 से 24 दिसंबर तक किन्नौर जिले के प्रवास पर हैं। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और स्थानीय लोगों की जनसमस्याएं सुनेंगे। अपने प्रवास के पहले दिन 18 दिसंबर को मंत्री जगत सिंह नेगी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर वे क्षेत्रवासियों की जनसमस्याएं भी सुनेंगे। 19 दिसंबर को विकास प्राधिकरण बैठक 19 दिसंबर को कैबिनेट मंत्री आई.टी.डी.पी. भवन के सम्मेलन कक्ष में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की आंतरिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा वे सी.एस.आर. (जेएसडब्ल्यू) (एनजेपीसी) की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे। इसके पश्चात लोक निर्माण विभाग कल्पा और करछम के अधिशाषी अभियंताओं के साथ बैठक करेंगे। 20 दिसंबर को राजस्व मंत्री राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला चांसू के भवन तथा पशु चिकित्सालय भवन चांसू का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। इसके उपरांत मंत्री आइस स्केटिंग रिंक सांगला का शुभारंभ, मल निकासी योजना सांगला का उद्घाटन तथा बैरिंग नाग मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे। यहां भी वे जनसमस्याएं सुनेंगे। पारितोषिक वितरण समारोह में होंगे शामिल 21 दिसंबर को बागवानी मंत्री देवी चंडीका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 22 दिसंबर को मंत्री जगत सिंह नेगी पंचायत भवन यूला का उद्घाटन करेंगे और जनसमस्याएं सुनेंगे। दोपहर बाद वे आई.टी.डी.पी. भवन के सम्मेलन कक्ष में जल शक्ति विभाग रिकांग पिओ और पूह के अधिशाषी अभियंताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 23 दिसंबर को जनजातीय विकास मंत्री जल आपूर्ति योजना कल्पा का लोकार्पण करेंगे तथा कूहल के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। अपने प्रवास के अंतिम दिन 24 दिसंबर को राजस्व मंत्री जिला मुख्यालय रिकांग पिओ में आयोजित एंटी चिट्टा वॉकथॉन का नेतृत्व करेंगे।