हिमाचल कैबिनेट और गृह विभाग की मंजूरी के बाद लाहौल-स्पीति जिला के सिस्सू में नया पुलिस थाना खोल दिया गया है। मगर इसके प्रशासनिक नियंत्रण को लेकर अब चर्चाएं तेज हो गई हैं, क्योंकि सिस्सू थाना का नियंत्रण डीएसपी काजा को दिया गया है। दरअसल, सिस्सू से जिला मुख्यालय केलांग की दूरी करीब 30 किलोमीटर है, जबकि सिस्सू से काजा की दूरी लगभग 130 किलोमीटर पड़ती है। इसके बावजूद सिस्सू थाना को डीएसपी काजा के अधीन रखा गया है। इस फैसले के बाद प्रशासनिक और पुलिस हलकों में सवाल उठने लगे हैं कि नजदीक के केलांग डीएसपी के बजाय काजा को यह जिम्मेदारी क्यों दी गई? इस मामले पर एसपी लाहौल-स्पीति शिवानी मेहला ने बताया- यह निर्णय प्रशासनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर लिया गया है। उन्होंने बताया कि डीएसपी काजा अजय ट्रैफिक मैनेजमेंट में एक्सपर्ट हैं। सिस्सू क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों का अच्छा अनुभव है। उन्होंने बताया- केलांग में वर्तमान में पुलिस स्टाफ की भी कमी है। काजा से केवल DSP की तैनाती: SP 130 किलोमीटर के सवाल पर एसपी ने कहा- फोर्स केलांग से ही भेजी जाएगी। काजा से केवल डीएसपी को लगाया है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस और नए साल पर टूरिस्ट सीजन को देखते हुए डीएसपी को सिस्सू में ही स्टेशन किया गया है। उन्होंने बताया, यह व्यवस्था स्थाई नहीं है, बल्कि भविष्य में जरूरत के अनुसार इसमें बदलाव भी किया जा सकता है। विधायक बोले- केलांग में हो सिस्सू का प्रशासनिक नियंत्रण वहीं लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने कहा- सिस्सू थाना का कंट्रोल केलांग में होना चाहिए। इसे लेकर वह संबंधित अधिकारियों से बात करेंगी। यह पुलिस थाना 15 दिसंबर से ही फंक्शनल हुआ है और अनुराधा राणा ने ही इसका शुभारंभ किया। गौरतलब है कि सिस्सू में पुलिस थाना खुलने से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, पर्यटन सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण को मजबूती मिलेगी। हालांकि, डीएसपी नियंत्रण को लेकर उठ रही चर्चाओं ने इस फैसले को फिलहाल सुर्खियों में ला दिया है।