झज्जर जिले में व्यक्ति के अपहरण और डकैती करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों पर पीड़ित व्यक्ति से 11 लाख रुपए लूटे और उसका अपहरण कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने वारदात में प्रयोग गाड़ी भी बरामद की है। घटना 30 अक्टूबर की है, जब एक व्यक्ति अपनी गाड़ी में झज्जर अनाज मंडी में धान की फसल के लिए आया था। वापस लौटते समय व्यक्ति की गाड़ी को झज्जर- रेवाड़ी हाईवे पर दो गाड़ियों में सवार 6 आरोपियों ने गाड़ी आगे लगाकर रुकवाया और गाड़ी के शीशे तोड़कर 11 लाख रुपए और पर्स छीन लिए। जिसके बाद उसे दूसरे युवकों को सौंप कर फरार हो गए। गाड़ी का शीशा तोड़ 11 लाख रुपए छीने जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि 30 अक्टूबर 2025 को महाराष्ट्र निवासी सतीश अपनी गाड़ी में धान की फसल लेने के लिए झज्जर मंडी आया हुआ था। आरोपियों ने पीड़ित सतीश के साथ मारपीट की, वाहन के शीशे तोड़ दिए तथा गाड़ी में रखे लगभग 11 लाख रुपए छीन लिए। हिमाचल ले जाकर की मारपीट इसके बाद पीड़ित को आरोपियों ने अन्य साथियों को सौंप दिया, जो उसे जबरन हिमाचल प्रदेश ले गए और वहां उसके साथ पिटाई की गई। घटना की शिकायत मिलते ही थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रिंस निवासी गुरुग्राम और मोहित निवासी लोवा खुर्द झज्जर के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद की गई।