रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कापड़ीवास गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद यातायात को सुचारू किया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। कापड़ीवास के पास हुआ हादसा दिल्ली जयपुर हाइवे पर गांव कापड़ीवास के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर गया। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और गंभीर रूप से घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पहचान के प्रयास जारी सेक्टर छह थाना धारूहेड़ा प्रभारी सचिन कुंडू ने बताया कि मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने से पहचान नहीं हो पाई है। शव को पहचान के लिए रेवाड़ी अस्पताल के शवगृह रखा गया है। मृतक ने खाकी रंग की जैकेट और नीली जींस पहन रखी थी। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Spread the love