हिमाचल प्रदेश में शिंकुला दर्रा बर्फबारी के बाद नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है। बर्फ देखने के लिए टूरिस्ट शिंकुला दर्रा पहुंच रहे हैं। हालांकि, शिंकुला दर्रा तक 4×4 वाहन ही जा पा रहे हैं। इसके अलावा रोहतांग पास और कोकसर में भी टूरिस्ट बर्फ का आनंद उठा रहे हैं। जिला प्रशासन ने 18 दिसंबर तक शिंकुला दर्रा के लिए वाहनों की आवाजाही बहाल कर रखी है। मंगलवार और बुधवार को सड़क मरम्मत कार्य की वजह से टूरिस्ट के लिए पूरी तरह बंद रखी जाएगी। इसी तरह, वीकेंड पर मनाली, शिमला और प्रदेश के दूसरे पर्यटन स्थलों पर भी टूरिस्ट की आमद बढ़ती जा रही है। इससे पर्यटन स्थलों पर काफी समय बाद रौनक लौट आई है। कल ऊंचे इलाकों में बर्फबारी मौसम विभाग की माने तो आज रात से मौसम बदलने वाला है। इससे कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। 15 दिसंबर से पूरे प्रदेश में साफ हो जाएगा। पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी से पहले अधिक ऊंचे क्षेत्रों के साथ साथ मैदानी इलाकों में भी खूब ठंड पड़ रही है। प्रदेश के 8 शहरों का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से कम और 13 जगह 5 डिग्री से नीचे गिर चुका है। मैदानी इलाकों में कोहरे का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में कोहरा छाने की वजह से ठंड बढ़ रही है। पहाड़ों पर जब तक अच्छी बारिश-बर्फबारी नहीं होती तब तक मैदानी इलाकों में कोहरा परेशान करता रहेगा। मौसम विभाग ने आज भी मंडी और बिलासपुर में कोहरे का यलो अलर्ट जारी कर रखा है। मंडी-बिलासपुर में कोहरे का अलर्ट मंडी की बल्ह घाटी व सुंदरनगर और बिलासपुर के भाखड़ा बांध के आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर सकती है। इन क्षेत्रों में बीते 25 दिन से कोहरा पड़ रहा है। इन शहरों में तापमान जमाव बिंदू के आसपास कोहरे की वजह से कुल्लू के बजौरा, भुंतर, मनाली, मंडी के सुंदरनगर, सोलन, कल्पा इत्यादि शहरों में तापमान जमाव बिंदू के आसपास पहुंच गया है। लाहौल स्पीति के कुकुमसैरी में माइनस -5.9 और ताबो में माइनस -4.0 डिग्री तक तापमान गिर चुका है। बजौरा का तापमान 1.4 डिग्री, सुंदरनगर 2.7, भुंतर 2.0, कल्पा 2.0, सोलन 2.6 और मनाली का तापमान 2.7 डिग्री तक लुढ़क चुका है।