हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से कुछ दूरी पर बसे ठियोग में अब रोमांच की उड़ान यानी ‘पैराग्लाइडिंग’ शुरू हो गई है। ठियोग की देवरीघाट पंचायत के नंगलदेवी में आज (शुक्रवार को) इस साइट की पहली उड़ान भरी गई। इसके बाद एडवेंचर प्रेमी देवदार के जंगल और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के ऊपर आसमान की उड़ान भर सकेंगे। समुद्र तल से लगभग 6400 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह पैराग्लाइडिंग साइट मानव परिंदों की उड़ान के लिए शानदार मानी जा रही है। यहां पर उड़ान के वक्त पैराग्लाइडर प्राकृतिक सुंदरता और पहाड़ियों का आकर्षक दृश्य देख सकेंगे। नंगलदेवी स्थित यह साइट शिमला और नारकंडा के बीच में स्थित है। बता दें कि शिमला से नंगलदेवी की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है। यहां से नारकंडा लगभग 29 किलोमीटर दूर है। लिहाजा शिमला, कुफरी, नारकंडा और किन्नौर आते-जाते वक्त एडवेंचर प्रेमी ठियोग में पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा सकेंगे। इंटरनेशनल लेवल के इवेंट की तैयारी, सरकार का भी सहयोग कांग्रेस नेता विनय ने बताया- नंगलदेवी पैराग्लाइडिंग साइट से ठियोग क्षेत्र की पूरी दुनिया में नई पहचान बनेगी। उन्होंने दावा किया कि नंगलदेवी में जल्द सरकार और पर्यटन विभाग के सहयोग से इंटरनेशनल लेवल के पैराग्लाइडिंग इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे, जिससे हिमाचल के पर्यटन सेक्टर को व्यापक लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया- हवा के पैटर्न, टेकऑफ स्पॉट और लैंडिंग पॉइंट तीनों ही पैराग्लाइडिंग के मानकों पर फिट बैठते हैं। इसी आधार पर टूरिज्म डिपार्टमेंट की अनुमति के बाद कंपनी को यहां पर अनुमति दी गई है। 3000 से 3500 रुपए में आसमान की सैर एक्सप्लोर एक्सपर्ट एडवेंचर 123 कंपनी प्रमुख काकू ठाकुर ने बताया कि किसी को भी उड़ान के लिए अपने साथ पैराग्लाइडर, सुरक्षा किट और पायलट की लाने की जरूरत नहीं है। यह कंपनी द्वारा मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया- रोमांच की उड़ान के लिए एडवेंचर प्रेमियों को 3000 से 3500 रुपए फीस देनी होगी। उन्होंने दावा किया कि उड़ान के लिए सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। आज के बाद रोजाना उड़ान होगी। खराब मौसम और हवा के कम दबाव के वक्त उड़ान नहीं होगी। ठियोग को मिलेगी नई पहचान, स्थानीय युवाओं को रोजगार ठियोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया- एडवेंचर टूरिज्म शुरू होने के बाद क्षेत्र में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। देश व दुनियाभर के एडवेंचर प्रेमी ठियोग आकर रोमांच की उड़ान भर सकेंगे। इससे होने वाले बड़े फायदे: एडवेंचर टूरिज्म की नई संभावना कांगड़ा जिला की बीड़-बिलिंग को दुनिया की अच्छी पैराग्लाइडिंग साइट में गिना जाता है। बीड़-बिलिंग के अलावा मनाली, जुन्गा, किन्नौर इत्यादि जगह पर भी पैराग्लाइडिंग हो रही है। अब शिमला के ठियोग में भी पैराग्लाइडिंग शुरू हो गई है। इस साइट का शुभारंभ आज सुबह राजन प्रकाश ने किया। इस दौरान- नंबरदार हेतराम, पदम सिंह खाची, मोती राम, कांग्रेस नेता विनय हेटा, बालकृष्ण बाली, सोनू खाची इत्यादि मौजूद रहे।

Spread the love